सूर्यदेव देंगे वृश्चिक राशि के युवाओं को नई दिशा, मीठी वाणी से मिलेगा लाभ, बीमारी के मामले में रहना होगा सचेत
Sun Transit : ब्रह्मांड में ग्रह विभिन्न राशियों में प्रवास करते रहते हैं. ग्रहों के राजा सूर्य भी इसी तरह भ्रमण करते हुए 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करने के बाद लगभग एक माह तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. सूर्य के किसी भी राशि में प्रवेश करने का सभी राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का वृश्चिक राशि के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
सूर्य का परिवर्तन आपके लिए अच्छा योग बना रहा है, जो कि करियर को एक नई दिशा देगा. यदि आप नई नौकरी की तलाश में है तो इस समय आपको अपने नेटवर्क का प्रयोग करना चाहिए. आप जहां नौकरी करते हैं वहीं की परिस्थितियां कुछ तनाव दे सकती हैं किंतु परेशान न हों बल्कि कुछ समय के लिए शांत रहना ही अच्छा रहेगा. अधीनस्थों का आपको पूर्ण सहयोग तो प्राप्त होगा ही आपको भी उनके सुख दुख का साथी बनना होगा.
व्यापारियों की कलात्मक वाणी ही इस बीच उन्हें फायदा देने वाली है. ग्राहकों के साथ अच्छा कम्युनिकेशन बना कर चलें और सदैव मधुर वाणी में बात करें. व्यापारिक प्रतिष्ठान में अपने अधीनस्थों के सुझाव पर महत्व दें, क्योंकि उनकी मदद से ही मुनाफा मिल सकता है.
युवाओं को ज्ञान पाने के लिए यह समय अच्छा रहेगा, इस समय का सदुपयोग करें और ज्ञान लाभ अर्जित करें जो भविष्य में काम आएगा.
इस बीच आपको अपने मन में किसी भी प्रकार का बोझ नहीं रखना चाहिए, यदि कोई बात है तो अपनों के साथ साझा करें, मुश्किलों से बाहर निकलने में मदद मिलेगी.
बड़े बुजुर्गों के सानिध्य में रहें और यदि आपके पिता जी किसी कार्य को करने को कहते हैं तो उसे सर्वप्रथम पूर्ण करें. भाई बहन के जीवन से संबंधित अहम फैसलों में उनका मार्गदर्शन करना पड़ेगा.
सेहत के मामले में इंफेक्शन आदि से बच कर रहना होगा, खासकर इस राशि के छोटे बच्चों के मामलों में अभिभावक विशेष ध्यान रखें. यदि कान में दर्द रहता है तो सजग रहें, इस एक माह इससे संबंधित दिक्कतें बढ़ सकती हैं.