माता सती के झूठ बोलने और श्री राम के प्रति अश्रद्धा दिखाने पर, शिव जी ने लगायी समाधि. जानें सती ने तब रघुनाथ से क्या मांगा?

0
409

जंगल में श्री राम को एक आम आदमी की तरह पत्नी के वियोग में भटकते हुए देखा तो उन्हें उनके सच्चिदानंद भगवान होने पर संदेह हुआ किंतु वापस आकर उन्होंने भगवान शंकर से झूठ ही बोल दिया. उनके झूठ बोलने की बात महादेव क्षण भर में समझ गए और उसी समय मन ही मन निश्चय कर लिया कि इस जीवन में तो उन्हें पत्नी के रूप में नहीं स्वीकार किया जा सकता है. इसी बात का विचार करते हुए वह मौन हो गए और उन्हें देखकर सती जी भी चिंतित हो गयीं. 

बर्दाश्त के बाहर होता है झूठ बोलने का फल 

सती की चिंता देख कर महादेव उन्हें कई तरह की कथाएं सुनाते हुए कैलास पर्वत की ओर जाने लगे. कैलास पहुंचते ही महादेव एक बड़ के नीचे पद्मासन में बैठ सब कुछ भूल कर अखंड समाधि में लीन हो गए. सती वहीं कैलास में रहने लगे किंतु उनका दिल दुख से भरा रहा. सती के लिए एक दिन एक-एक युग के समान होने लगा. सती मन ही मन विचार करने लगीं कि दुख के इस समुद्र से कभी पार भी हो पाएंगी या जीवन भर इसी दुख में रहना होगा. उन्हें लगा कि यह सब श्री रघुनाथ के प्रति अश्रद्धा का भाव रखने और पति से झूठ बोलने के कारण ही हो रहा है. विधाता ने मुझे अपने गलत कर्मों का ही दंड दिया है, जिसे मुझे ही भोगना होगा. विचार करते-करते वह गहराई में खो गईं और कहने लगीं कि आपकी सारी बातें ठीक हैं जो आपने मुझे मेरी गलतियों की सजा दी है, किंतु भगवान शंकर के विमुख होने के बाद भी आप मुझे जिंदा क्यों रखे हुए हैं.

सती ने प्रभु श्री राम से मांगा, जीवन का अंत  

सती जी ने मन ही मन श्री रघुनाथ जी का स्मरण करते हुए कहा कि आप तो दीनों पर दया करने वाले हैं इसलिए दीन दयालु कहलाते हैं. वेदों में भी आपके बारे में लिखा है कि आप लोगों के दुखों को हरने वाले हैं. उन्होंने श्री राम के प्रति हाथ जोड़ कर प्रार्थना की, कि यदि शिव के प्रति मेरा प्रेम मन, वचन और कर्म से सत्य है तो मेरी यह देह छूट जाए. आप शीघ्रता से इस बारे में कोई उपाय करिए. 

लेख का मर्म

इस लेख का मर्म यही है कि किसी भी स्त्री को अपने पति से झूठ नहीं बोलना चाहिए बल्कि उनकी कही हुई बात पर विश्वास कर लेना चाहिए. कथा यह भी सिखाती है भगवान तो सर्वव्यापी और सर्व समर्थ हैं, उनके प्रति हमेशा श्रद्धा और आस्था का भाव ही रहना चाहिए. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here