संवत्सर – 2081
दिनांक – 17. 10. 2024
माह – आश्विन शुक्ल पक्ष
दिन – गुरुवार
तिथि – पूर्णिमा शाम 4ः57 बजे तक
चंद्रमा – मीन राशि में रहेंगे.
नक्षत्र- रेवती
योग- हर्षण
सूर्य – तुला राशि में है.
राहुकाल – दोपहर 01:30 से 3:00 दोपहर तक
दिशाशूल- दक्षिण दिशा
पंचक- शाम 4ः22 पंचक समाप्ति
भद्रा- सुबह 6ः50 तक भद्रा (भूलोक) रहेगी.
सूर्योदय: प्रातः 6:41
सूर्यास्त: सायं 6:05



