Capricorn September Monthly Plan 2025 : टारगेट आसानी से नहीं होंगे पूरे, कलात्मक कार्यों में करना होगा फोकस, मकर राशि  के लिए कैसा होगा सितंबर माह

0
71
इस माह आपको किन-किन आयामों में अलर्ट रहना है। जानने के लिए पढ़ें सितंबर मासिक राशिफल-

Capricorn September Monthly Plan 2025 : क्रूर ग्रहों का प्रभाव होने के कारण इस माह मकर राशि के लोगों को वाणी पर खास ध्यान देना है। कार्यस्थल के लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित करके काम करने का प्रयास करें। सेहत और पारिवारिक मामले में भी ध्यान देने की जरूरत हैं। इस माह आपको किन-किन आयामों में अलर्ट रहना है। जानने के लिए पढ़ें सितंबर मासिक राशिफल-

सकारात्मक पहलू

  1. 17 तारीख के बाद से आप अपने कार्य में और अधिक फोकस कर पाएंगे, तब तक के लिए धीरे-धीरे कामों को निपटाते चले।

  2. टारगेट बेस्ड नौकरी करने वालों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि इस बार चीजें इतनी आसान नहीं दिख रही हैं।

  3.  जो व्यापारी दवा या फिर केमिकल सामानों से जुड़ा व्यापार करते हैं, वह प्रसार-प्रचार पर अधिक ध्यान दें।

  4. पैतृक व्यापार में जीवनसाथी को भी शामिल करें, यदि वह किसी तरह की राय दें तो उन्हें महत्व दें।

  5. कलात्मक कार्यों में युवाओं को फोकस करना चाहिए। सैन्य विभाग की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है।

नकारात्मक पहलू

  1.  पढ़ाई पर ध्यान दे क्योंकि छोटी सी लापरवाही नंबरों के ग्राफ को गिरा सकती है।

  2. माह के मध्य में  मां व मां तुल्य व्यक्ति के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है, ऐसे मामले में पहले से ही सतर्कता बरतें।

  3. दांपत्य जीवन में ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि कोई तीसरा व्यक्ति खटास पैदा करने की कोशिश कर सकता है।

  4.  सेहत को लेकर गैस, एसिडिटी जैसी पित्त जनित बीमारियां परेशान कर सकती हैं।

  5. सड़क पर चलते समय विशेष सावधान रहें, दुर्घटना आदि की आशंका है। साथ ही जो लोग पान-मसाला गुटखा आदि का सेवन करते हैं उन्हें अलर्ट हो जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here