Pisces Summer Vacation : मीन राशि के बच्चे इस तरह से करें समर वेकेशन प्लान, रीडिंग स्किल को मजबूत बनाने के साथ योग शिक्षा से भी होगा लाभ

0
104
मीन राशि और लग्न के बच्चों के लिए संगीत यानी गायन के लिए समय बहुत उपयुक्त है।

Pisces Summer Vacation :  गर्मी की छुट्टियां शुरु होते ही जहां एक ओर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ जाती है तो वहीं अभिभावको के लिए भी प्लानिंग और सर्चिंग का दौर शुरु हो जाता है। बच्चों को क्या सिखाया जाए? कहां भेजा जाए? कैसे इन छुट्टियों का सदुपयोग किया जाए? आदि तरह के प्रश्न उनके मन में उठने लगते हैं। बच्चों को सही दिशा और लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि वह जो भी ज्ञान ले वह उनके अनुकूल हो। आपकी इन सभी तरह की समस्याएं दूर होने वाली है क्योंकि इस लेख के माध्यम से ग्रहीय स्थिति के आधार पर हम आपको बताएंगे कि मीन राशि या लग्न के बच्चे गर्मी की छुट्टियां किस तरीके से बिताएं, कौन सा काम करें और कौन से काम न करें। किस काम में उनको खतरा है और किस काम में उनकी रुचि बढ़ेगी। जो भविष्य में उनके व्यक्तित्व को संवार सकती है। मीन राशि और लग्न जिसके स्वामी गुरु है जोकि वर्तमान समय में मिथुन राशि में है और एक लंबी अवधि के लिए वह इसी राशि में रहेंगे। ग्रहों की स्थिति के आधार पर जाने इस राशि के बच्चों के लिए क्या अलर्ट है और क्या एड्वाइस जानते  है-

नियमित दिनचर्या का पालन करना होगा जरुरी

मीन राशि और लग्न के बच्चों के लिए संगीत यानी गायन के लिए समय बहुत उपयुक्त है। साथ ही इस प्रकार के खेलों का चयन करें जो अभ्यास से अच्छे होते हों। यानी बहुत मेधा या भाग्य या टेक्निकल क्षेत्र में न जाएं। योग पर भी काम कर सकते हैं। नियमित टाइम टेबल का पालन करें। बच्चो के अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वह उनमें संस्कार भी देते चलें। बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उनके चरण स्पर्श करने की शिक्षा भविष्य में बहुत लाभ देगी। अभिभावकों को बच्चों को पुस्तकों के प्रति संवेदनशील बनाना चाहिए। उनको बताना चाहिए कि सच्चा मित्र पुस्तक है। पुस्तक ही गुरु है और पुस्तकालय भी ले जाकर उसके महत्व को बताना चाहिए। ननिहाल यदि बहुत दिनों से नहीं गया है तो बच्चों को इस गर्मी अपने ननिहाल ले जाना चाहिए। 

क्या न करें – 

  1. माता-पिता को अपने बच्चे की तुलना अन्य बच्चों से नहीं करनी चाहिए अन्यथा बच्चे में ईर्ष्या या अहंकार की भावना आ जाएगी। 

  2. पारिवारिक बच्चों से तालमेल बिगड़ सकता है और आपस में विवाद हो सकता है। 

  3. बच्चा अगर बहुत फूडी है तो उसका लोअर पोर्शन भारी होता जाएगा इसलिए उसका खान पान पर विशेष ध्यान रखें।

  4. अभिभावकों को अपने बच्चों के सामने आपस में विवाद या बहस नहीं करनी चाहिए क्योंकि मीन वाले बच्चे इसको बहुत जल्दी ग्रहण कर लेंगे। 

  5. यदि बच्चा मीठा एक सीमा से अधिक खाता है तो उसको नियंत्रित करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here