Virgo Summer Vacation : गर्मी की छुट्टियां शुरु होते ही जहां एक ओर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ जाती है तो वहीं अभिभावको के लिए प्लानिंग और सर्चिंग का दौर शुरु हो जाता है। बच्चों को क्या सिखाया जाए? कहां भेजा जाए? कैसे इन छुट्टियों का सदुपयोग किया जाए? आदि तरह के प्रश्न उठने लगते हैं। बच्चों का सही दिशा और लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए जरुरी है कि वह जो भी ज्ञान ले वह उनके अनुकूल हो।
इन 2 महीने मई और जून के ग्रहों की स्थिति के अनुसार हम आपको यह बताएंगे कि किस राशि या लग्न के बच्चे गर्मियों की छुट्टियां किस तरीके से बिताएं? कौन सा काम करें? और कौन सा काम न करें? किस काम में उनको खतरा है? और किस काम में उनकी रुचि बढ़ेगी? जो भविष्य में उनके व्यक्तित्व को संवार सकती है। इस लेख में राशिचक्र की छठी राशि कन्या राशि और लग्न की बात करेंगे, जिसके स्वामी बुध है। वर्तमान समय में वह मेष राशि में है और आने वाले महीने में वह कर्क राशि में संचरण कर चुके होंगे। जानते हैं कन्या राशि या कन्या लग्न के बच्चों के लिए क्या अलर्ट है और क्या एड्वाइस है-
इलेक्ट्रॉनिक्स, फोटोग्राफी चीजों को सीखने के लिए है उपयुक्त समय
कन्या राशि के बच्चों को इस गर्मी की छुट्टी में शरीर को मजबूत करने की प्रैक्टिस करनी है. यदि बच्चें में शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता कम है तो इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए जॉगिंग रनिंग या फिटनेस से रिलेटेड कोई कोर्स कर सकते हैं। सुरक्षात्मक शिक्षा जैसे जूडो कराटे मार्शल आर्ट का बेसिक कोर्स किया जा सकता है। जो बच्चे टेक्निकल बैकग्राउंड से हैं वह मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स या किसी भी प्रकार की रिपेयरिंग ट्रेनिंग से संबंधित कोर्स कर सकते हैं। कन्या राशि वाले जो भी कार्य करेंगे उसमें थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा थोड़ी मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी। और परिणाम भी देर से प्राप्त होंगे इसलिए शुरुआत में ही अगर रिजल्ट ना मिले तो कोर्स बीच में न छोड़े। फोटोग्राफी सीखने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त समय है। बच्चों में वाइल्ड एनिमल फोटोग्राफी का भी आज कल खूब क्रेज है इसलिए इस ओर भी जा सकते हैं। समर वेकेशन में भाषा संंबंधी अपने शब्दकोश को सम्पन्न करना चाहिए। यदि घर में कोई गेम खेले वह वोकैब बढ़ाने वाला हो।
क्या न करें –
-
शारीरिक क्षमता बढ़ाने वाले कोर्स में धीरे-धीरे अपनी क्षमता बढ़ानी है। जोश में आकर एक ही दिन में कोई ऐसा कार्य न करें। जिससे शरीर में तकलीफ हो जाए।
-
अपनी पीठ का बहुत ख्याल रखें, चोट लग सकती है।
-
किसी भी प्रकार की जिद्द बच्चें को नहीं करनी चाहिए अन्यथा पिताजी नाराज हो जाएंगे।
-
इस समय बहुत गरिष्ठ भोजन करने की इच्छा होगी लेकिन इससे दूर ही रहने में फायदा है। पिज्जा, बर्गर, फ्रोजन फूड खाने से बचना चाहिए।
-
पाश्चात्य ड्रिंक्स के बजाए घरेलू ड्रिंक्स लेना चाहिए जैसे गन्ने का रस, शिकंजी, जलजीरा, लस्सी, मैंगो शेक, कोल्ड कॉफी पिएं लेकिन कोल्ड ड्रिंक से बचना चाहिए।